निम्नलिखित मिश्र वाक्यों के उपवाक्य छाँटकर भेद भी लिखिए-

(क) यह जरूर है कि शहनाई और डुमराँव एक-दूसरे के लिए उपयोगी हैं।


(ख) रीड अंदर से पोली होती है जिसके सहारे शहनाई को फूँका जाता है।


(ग) रीड नरकट से बनाई जाती है जो डुमराँव में मुख्यतः सोन नदी के किनारों पर पाई जाती है।


(घ) उनको यकीन है, कभी खुदा यूँ हीह उन पर मेहरबान होगा।


(ड़) हिरन अपनी ही महक से परेशान पूरे जंगल में उस वरदान को खोजता है जिसकी गमक उसी में समाई है।


(च) खाँ साहब की सबसे बड़ी देन हमें यही है कि पूरे अस्सी बरस उन्होंने संगीत को संपूर्णता व एकाधिकार से सीखने की जिजीविषा को अपने भीतर जिंदा रखा।

(क) उपवाक्य- शहनाई और डुमराँव एक-दूसरे के लिए उपयोगी हैं।

भेद- संज्ञा उपवाक्य।


(ख) उपवाक्य- जिसके सहारे शहनाई को फूँका जाता है।


भेद- विशेषण उपवाक्य।


(ग) उपवाक्य- जो डुमराँव में मुख्यतः सोन नदी के किनारों पर पाई जाती है।


भेद- विशेषण उपवाक्य


(घ) उपवाक्य- कभी खुदा यूँ ही उन पर मेहरबान होगा।


भेद- संज्ञा उपवाक्य।


(ड़) उपवाक्य- जिसकी गमक उसी में समाई है।


भेद- विशेषण उपवाक्य


(च) उपवाक्य- पूरे अस्सी वर्ष उन्होंने संगीत को संपूर्णता व एकाधिकार से सीखने की जिजीविषा को अपने भीतर जिंदा रखा।


भेद- संज्ञा उपवाक्य।


11